मऊ, अप्रैल 6 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के अलग-अलग हिस्से में कुल मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले 112 लिंक रोड चिन्हित किए गए हैं। अब यहां दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाने के साथ ही शाइनिंग बोर्ड लगाने की कवायद में विभाग जुट गया है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों का पालन करने की अपील किया है। समस्त विकास खण्डों में ऐसे लिंक रोड का चिन्हीकरण किया गया है, जो सीधे मुख्य रोड से जुड़ती है। समस्त विकास खण्डों के कुल 112 लिंक रोड का चिन्हीकरण कराया है। जो सीधे मुख्य मार्ग से जुड़ते हैं। इनमें मुहम्मदाबाद गोहाना में 7, रानीपुर में 8,परदहा में 10, कोपागंज में 10,बड़गांव में 9, फतेहपुर मंडाव में 17, दोहरीघाट में 25, रतनपुरा में 7 एवं घोसी में 19 लिंक रोड शामिल है। जिलाधिकारी के निर्दे...