चंडीगढ़, फरवरी 16 -- अमेरिका में डंकी रूट से घुसे 112 भारतीयों को लेकर अमेरिका का सैन्य विमान आज 10 बजे के करीब अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। एयरपोर्ट के अंदर पहले सभी के दस्तावेजों की चेकिंग की गई। इसके साथ यह भी देखा गया कि किसी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके परिजनों के हवाले किया जाएगा। तीसरे बैच में भेजे गए भारतीयों में हरियाणा के सबसे ज्यादा 44, गुजरात के 33, पंजाब के 31, उत्तर प्रदेश के दो, हिमाचल व उत्तराखंड के एक-एक लोग शामिल हैं। इससे पहले अमेरिका से 116 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर सैन्य विमान सी-17 ए ग्लोबमास्टर-3 शनिवार रात 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। पहले 119 अप्रवासियों को डिपोर्ट करने के खबरें थीं, लेकिन बाद में लिस्ट अपडेट की गई। इस विमान में पंजाब से 65, हरियाणा से...