सीवान, अगस्त 5 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के बगौरा गांव में रविवार को 112 पुलिस टीम के चालक के साथ मारपीट करने मामले में चालक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। एम एच नगर थाना क्षेत्र के कोडर निवासी सह दरौंदा थाना क्षेत्र में 112 टीम में गाड़ी चालक बिपिन कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि 3 रविवार को बगौरा बाजार स्थित चौबाह स्थान पर कैम्प में थे। एक ट्रैक्टर ट्राली एवं एक बोलेरो गाड़ी चौबाह से दपनी गांव की तरफ जा रहा था। कुछ लड़के ट्रैक्टर ट्राली पर बैठ हुए आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगे। मैंने लड़कों को ऐसे करने से मना किया। इसके बाद ट्रैक्टर चालक सह दपनी मठिया निवासी पंकज कुमार महतो अपने चार पांच साथियों के साथ आया और मुझे तमाचा मार दिया। मेरी गंजी भी फ़ाड़ दिया। इसके साथ अन्य लड़के पुलिस को अनाप-शनाप ब...