गढ़वा, मई 7 -- धुरकी, प्रतिनिधि। छत्तीसगढ़ सीमा पर अवस्थित धुरकी प्रखंड अत्यंत ही पिछड़ा है। यह जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर है। प्रखंड अंतर्गत आठ ग्राम पंचायत अंबाखोरेया, भंडार, धुरकी, गनियारीकलां, खाला, खुटिया, रक्सी और टाटीदिरी हैं। उक्त पंचायतों में कुल 28 राजस्व गांव हैं। गर्मी के दस्तक के साथ ही अधिसंख्य पंचायतों में जलसंकट शुरू हो जाता है। जलस्तर नीचे चले जाने से कई गांवों में लगे चापाकल बेकार हो जाते हैं। नतीजतन लोगों को परंपरागत जलस्रोतों कुआं, चुआंड़ी का पानी पीकर प्यास बुझाने की मजबूरी होती है। वैसे ही कई गांव प्रखंड के खुटिया, गनियारी कला सहित अन्य पंचायतों में है। प्रखंड मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती गांवों तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए पीएचइडी की ओर से कुल 809 चापाकलों में 112 खराब पड़े हैं। उसके अलावा पंचायत स्तर पर न...