एटा, मई 5 -- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरकता को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उप कृषि निदेशक सुमित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरकता कार्यक्रम के तहत मृदा परीक्षण विशेष अभियान 21 अप्रैल से पांच मई तक जनपद में चलाया गया। विशेष अभियान में क्षेत्रीय कार्मिकों ने आठ ब्लॉक की 112 ग्राम पंचायतों में मृदा नमूनें एकत्र किए गए। यह कार्य मई माह में किया जाना है। जिसमें प्रत्येक विकासखंड के 20 ग्राम चयनित हैं। एक ग्राम पंचायत में 100 नमूनें लिए जाने हैं। इस प्रकार जनपद का लक्ष्य 16 हजार नमूंने लेने का है। जिसके सापेक्ष खरीफ में 11, 200 मृदा नमूनें लिए जाने हैं। 12 प्रमुख पैरामीटर पर जांच करते हुये मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषकों को उपलब्ध कराये ज...