सोनभद्र, जुलाई 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने मारपीट व धोखाधड़ी के मामले में 112 काल सेंटर लखनऊ की महिला सिपाही सहित दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की है। तहरीर में तुफैल अंसारी, निवासी नगर ऊंटारी, जिला गढ़वा झारखंड ने आरोप लगाया कि 28 जून 2024 को अपने लड़के परवेज आलम के साथ जनपद न्यायालय राबर्ट्सगंज सोनभद्र परिसर में आया था। मेरी कथित बहू शरीफुन निशा जो वादी के लड़के के विरूद्ध फैमिली कोर्ट राबर्ट्सगंज में भरण पोषण का मुकदमा दाखिल की है, जिसकी तारीख 24 मई 2024 को थी, जिसकी नोटिस समय से प्राप्त नहीं हुई थी। इसी को लेकर अपने लड़के परवेज आलम के साथ उक्त मुकदमें की अगली तारीख पता करने न्यायालय आया था। न्यायालय के मुख्य द्वार से टोटो पकड़कर...