नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- स्मॉलकैप कंपनी राजेश पावर सर्विसेज लिमिटेड के शेयर बुधवार को BSE में 20% उछलकर 1268.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तूफानी तेजी नए ऑर्डर मिलने के बाद आई है। राजेश पावर सर्विसेज को 1116 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को यह ऑर्डर गवर्नमेंट और इंस्टीट्यूशनल कस्टमर्स से मिले हैं। राजेश पावर सर्विसेज, पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में प्रमुख EPC कॉन्ट्रैक्टर में से एक है। ऑर्डर के डीटेलराजेश पावर सर्विसेज लिमिटेड को गुजरात में 11/22KV एचटी अंडरग्राउंड (केबल)/ओवरहेड(MVCC) नेटवर्क के सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए टर्नकी बेस्ड कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को गुजरात में 220/66kV जीआईएस/एआईएस सबस्टेशंस के डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग एंड कमीशनिं...