पाकुड़, अप्रैल 9 -- अमड़ापाड़ा। एसं प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन व छाता का वितरण बीडीओ सह सीडीपीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने सभी को जानकारी देते हुए कहा कि आज सभी कार्य ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके लिए एक स्मार्ट फोन की आवश्यकता होती है। इसे लेकर सरकार ने क्षेत्र की सेविकाओं को अपने आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्रों से संबंधित कार्यों को ऑनलाइन संपादन के लिए स्मार्ट फोन का वितरण किया। इस दौरान उपस्थित एलएस मोनिका कुमारी ने बताया कि मंगलवार को कुल पांच पंचायत की आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन व छाता का वितरण किया गया। जिसमें पचुवाड़ा, सिंगारसी, आलुबेड़ा, डूमरचीर व बोहड़ा पंचायत शामिल है। वहीं शेष पांच पंचायत क्रमशः अमड़ापाड़ा संथाली, बासमती, पाडेरकोला, जराकी, जामुग...