सहारनपुर, जुलाई 17 -- देवबंद हरिद्वार से पैदल गंगाजल लेकर अपने गतंव्य की ओर जाने वाले शिवभक्तों का उद्घोष अब नगर में भी सुनाई देने लगा है। हालांकि पंचक लगने के कारण कांवडिय़ों की आमद अभी कम ही है। पंचक खत्म होने के बाद ही शिवभक्तों की संख्या खासी बढ़ जाएगी। शामली जनपद के हिंड गांव निवासी शिवभक्त राहुल और रोहित 111 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से बुधवार को देवबंद पहुंचे। दोनों संयुक्त रूप से एक ही कांवड़ को कांधे पर रखकर बम बोल का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। राहुल और रोहित ने बताया कि वह पहली बार कांवड़ लेकर जा रहे हैं। उनके मुताबिक उन्होंने 9 जुलाई को हरिद्वार से कांवड़ उठाई थी। इसके लिए वह 135 किमी की दूरी तय करके 23 जुलाई को अपने गांव में पहुंचकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे। वहीं, बाइक आदि से भी बुधवार को बड़ी संख्या में शिवभक्त भगवान श...