किशनगंज, दिसम्बर 6 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि 111 जीविका समूहों के बीच स्वरोजगार के लिए शुक्रवार को तीन करोड़ का ऋण वितरित किया गया। डीपीएम जीविका अनुराधा चंद्रा ने कहा कि पूंजी की उपलब्धता से जीविका दीदियों को स्वरोजगार शुरू करने में आसानी होगी। उन्हें पैसे के लिए अधिक ब्याज दर पर महाजनों का चक्कर नहीं काटना पड़ता है। ग्रामीण महिलाओं में रोजगार - स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए, जीविका के माध्यम से, उन्हें बैंक लिंकेज के माध्यम से कम ब्याज दर पर सुगमता से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे जीविका दीदियां स्वरोजगार का साधन विकसित कर, आर्थिक रूप से स्वावलंबित हो सकें। उन्होंने बताया कि मेगा डिस्बरशमेंट डे उत्सव के रूप में मना कर स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी दिशा में शुक्रवार को बहादुरग...