कौशाम्बी, अगस्त 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक ली। बैठक में बंद मिले 111 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों का एक दिन का मानदेय रोकने व चार सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश जारी किया है। जिला पोषण समिति की बैठक के दौरान डीएम ने ई-केवाईसी एवं संभव अभियान अंतर्गत अच्छी प्रगति पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शेष रह गए कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को आशाओं से समन्वय कर ई-कवच पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण ट्रैक्टर की समीक्षा के दौरान पाया कि कल 31 जुलाई को 111 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए गए थे। इन आंगनबाड़ी केंद्रों को खोला ही नहीं गया था जो गम्भीर विषय है। ...