झांसी, दिसम्बर 2 -- रुंदकरारी में विकसित हो रहे नए झांसी में लोगों के आवास बनाने का सपना पूरा होगा। बृहस्पतिवार को पंडित दीनदयाल सभागार में 1109 भूखंडों की ई-लॉटरी निकाली जाएगी।लॉटरी में नाम आते ही भूखंड का नंबर भी पता चल जाएगा। झांसी विकास प्राधिकरण रुंदकरारी में एक हजार एकड़ में नई टाउनशिप विकसित कर रहा है। पहले चरण में 128 एकड़ में नया शहर बसाया जाना है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 16 अक्तूबर से शुरू हुई थी। 15 नवंबर तक आवेदन करने का अवसर दिया गया। इसके बाद आवेदन पत्रों की जांच शुरू हुई। अब तक जांचे गए आवेदन पत्र सभी सही पाए गए हैं। जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को पंडित दीनदयाल सभागार में ई-लॉटरी निकाली जाएगी। इसके लिए विभागीय तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी।

हिंदी हिन्...