इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- इटावा, संवाददाता। इष्टिकापुरी अर्थात इटावा की पावन धरा पर प्रथम बार आयोजित हो रहे 1108 कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ के लिए शनिवार को भव्य कलश यात्रा श्रद्धाभाव के साथ आध्यात्मिक वातावरण में निकाली गई। जब 51000 मातृशक्ति कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई तो शहर की सड़क उनकी आस्था के आगे छोटी पड़ गई । 6 किलो मीटर नगर भ्रमण के बाद भी महिलाओं और युवतियों की मां पीतांबरा के प्रति आस्था और भक्ति देखने लायक थी । यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों के भ्रमण के बाद यज्ञ स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित किए गए। शहर के रामलीला रोड स्थित हिंदू हॉस्टल ग्राउंड पर आयोजित हो रहे महायज्ञ स्थल पर यज्ञ सम्राट रामदास महाराज ने मां पीतांबरा और वेद भगवान की पालकी का पूजन अर्चन कर आरती उतारी इसके बाद ऐतिह...