लखीसराय, जून 22 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की दोपहर रामगढ़ चौक बाजार में 11000 विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस गया। जिसे गंभीर हालत में पीएचसी रामगढ़ चौक में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते हैं रामगढ़ चौक बाजार में अफरा तफरी मच गई और स्वजनों में कोहराम मच गया। वही स्वजनों से मिली जानकारी के मुताबिक रामगढ़ चौक निवासी मिठाई दुकानदार गोपाल साव के पुत्र गुलशन कुमार अपने छत पर घरेलू काम कर रहा था जहां छठ के ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गया जिसे गंभीर स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिकी उपचार की गई तथा डॉक्टर ने खतरा से बाहर बताया है। जबकि परिजनों ने बताया बिजली विभाग की लापर...