हाजीपुर, अगस्त 30 -- राघोपुर संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत दुलगवा गांव मठ उत्तर दिशा ढाब में बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान 11000 बिजली के संपर्क में आने से करंट लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 5:00 बजे की है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल को इलाज करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को प्राथमिक उपचार किया। एवं बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच पटना रेफर कर दिया। घायल युवक फतेहपुर पंचायत वार्ड नंबर 2 दियरपर गांव निवासी अफजल कुमार पिता राजकुमार भगत व मिथुन कुमार पिता जुलाई भगत के पुत्र बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अफजल कुमार एवं मिथुन कुमार अपने चार-पांच दोस्तों के साथ फतेहपुर मठ दुलगवा गांव चिमनी भट्ठा के न...