हाथरस, जून 1 -- ब्लाक लेबल पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम कराया गयापूरा जिले के 11 सौ स्कूलों पर मीटर लगाने की सूची की गई तैयार जल्द ही टीमें करेगी स्कूलों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम। अब तक चालीस हजार मीटर लगाने का काम किया गया पूरा बिजली विभाग का बेसिक के स्कूलों पर करोड़ो का बकाया। हाथरस। ब्लाक लेबल पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। अब बेसिक व सरकारी स्कूलों में मीटर लगाने का काम शुरू होगा। बिजली विभाग का बेसिक के स्कूलों पर करोड़ों रुपये का बकया है। अब स्मार्ट मीटर लगने से बकाया का झंझट खत्म होगा। अब तक जिलेभर में चालीस हजार स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। जल्द कार्यदायी संस्था स्कूलों मीटर लगाने के लिए पहुचेगी। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख 65 हजार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इसमें 19 ह...