पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। केनगर प्रखंड के सरस्वती जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य रीता दीदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मद में बढ़ी हुयी राशि के हस्तांतरण के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपने दिल की बात साझा की। पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा भवन में जिलाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मदों में पेंशन प्राप्त कर रहे 100 से अधिक महिला-पुरुषों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पटना से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड, पंचायत तथा राजस्व ग्राम के स्तर पर लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से जुड़े हुए लाखों पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट कण्ट्रोल के माध्यम से पेंशनधारियों के बैंक खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मद में 400 के स्थान पर जून 2025 से 1100 रुपये की दर से...