नई दिल्ली, मार्च 17 -- किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर सोमवार को BSE में 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 676 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। यानी, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1450 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 544.15 रुपये है। कंपनी के शेयरों के लिए 1150 रुपये का प्राइस टारगेटघरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों का प्राइस टारगेट रिवाइज किया है। मोतीलाल ओसवाल ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों के लिए 1150 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, करेंट लेवल ...