किशनगंज, दिसम्बर 11 -- दिघलबैंक। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में यज्ञ आयोजन समिति गायत्री परिवार दिघलबैंक द्वारा बुधवार को न्यू मार्केट तुलसिया में चार दिवसीय 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य-समृद्धि गायत्री महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। यज्ञ के पहले दिन 1100 महिलाओं सहित सैकड़ों कि संख्या में हाथ में ध्वज लिए कलश यात्रा निकाली। जिसने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर दिया। प्रात: काल वैदिक मंत्रोच्चार, गायत्री महामंत्र की ध्वनि, जयकारों और शंखनाद के साथ कलश यात्रा विधिवत आरंभ हुई। पीले वस्त्रों में सुसज्जित सैकड़ों मातृशक्तियाँ सिर पर कलश धारण किए यज्ञ स्थल से निकलकर पुराना मार्केट होते हुए दहीभात छठ घाट तक नगर भ्रमण करती रहीं। पवित्र जल से भरे दिव्य कलशों के साथ यात्रा पुन: यज्ञ स्थल पहुंची, जहां वैदिक विधि से कलश और देवमंच का पूजन...