पटना, जून 22 -- मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को एक साथ दो-दो लाख मिलेगा। इसकी शुरुआत भी तत्काल होगी। राज्य सरकार ने वर्ष 2023 में जाति आधारित गणना कराने के दौरान लोगों की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली। इसमें सवर्ण, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित एवं मुस्लिम समुदाय के 94 लाख परिवार गरीब पाये गये। इससे पहले नीतीश कुमार ने शनिवार को बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों का पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 करने और जीविका कर्मियों का मानदेय दो गुना करने के साथ जीविका दीदियों के लिए तीन प्रतिशत सस्ता लोन का ऐलान किया था। लोन की सीमा भी तीन लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गयी। जातीय सर्वे के बाद राज्य सरकार ने निर्णय लिया था कि गरीब तबके के परिवारों को रोजगार हेतु 2 लाख रुपये प्रति परिवार की दर से सहायता दी जायेगी, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। नीत...