अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में अनियमित्ता व लापरवाही जग जाहिर है। 1100 नोशनल इंक्रीमेंट लंबित होने पर शुक्रवार को मंडलायुक्त ने बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। मंडलीय बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग व अफसरों को कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए। कहा कि 1100 नोशनल इंक्रीमेंट के लंबित मामलों का निस्तारण नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त संगीता सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली को लेकर गंभीर नाराजगी जाहिर की। आयुक्त ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा "इतने अधिक लंबित मामले क्या कोई कहानी लिख रहे हैं?" उन्होंने इस स्थिति को अत्यंत गैर-गंभीर और अस्वीकार्य बताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। आयुक्त संगीता सिंह ने मण्डलीय शिक्षा निदेशक मनोज गिरी को पूरे प्रकरण में सीधी दखल देने ...