कटिहार, जुलाई 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा अनुशंसित कुल 1100 के करीब प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इनमें से 927 प्रधान शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों में और लगभग 200 प्रधानाध्यापक उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में अपनी सेवा देंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, कटिहार से प्राप्त आदेश के अनुसार इन नव नियुक्त प्रधान शिक्षकों को 21 जुलाई से 26 जुलाई 2025 के बीच अपने-अपने विद्यालयों में योगदान करना है। इसके लिए सभी नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्रों की प्रिंटिंग की सुविधा 17 जुलाई से ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है। इन आवश्यक दस्तावेजों का वितरण 19 जुल...