देवघर, नवम्बर 10 -- सारवां। प्रखंड के टिकोरायडीह लक्खीधाम प्रांगण में विश्व कल्याणार्थ आयोजित श्री श्री 1008 शिवशक्ति महायज्ञ को लेकर रविवार सुबह भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। कलश शोभा यात्रा में 1100 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने हिस्सा लिया। लक्खीधाम मंदिर से कलश लेकर सभी गाजे बाजे के साथ अजय नदी के नवाडीह घाट पहुंचे। इस दौरान हर हर महादेव और जय शिव के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। घाट पर पंडित के वैदिक मंत्रो के बीच पूजन के उपरांत यजमान अजीत ठाकुर द्वारा कलश में जल भरा गया। उसके बाद सभी कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने कलश में जल भरकर कलश को माथे पर लेकर मंदिर पहुंचे। यज्ञ समिति के सुबल किशोर ठाकुर, तुषार ठाकुर, कुणाल ठाकुर, औंकार ठाकुर आदि द्वारा बताया गया कि कलश शोभा यात्रा के उपरांत सोमवार 10 नवंबर को यज्ञ का शुभारंभ होगा। भक्त...