सुपौल, फरवरी 15 -- सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अगर व्यक्ति में जज्बा हो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। जिले के रूपेश धावक ने 1100 किमी की महाकुम्भ यात्रा दौड़ लगाकर इसे सच कर दिखाया है। दरअसल पिपरा प्रखंड के रामनगर कौशलीपट्टी वार्ड 9 निवासी रामप्रवेश यादव के पुत्र रूपेश ने सहरसा से करीब 170 घंटे की दौड़ लगाकर 17 दिनों में महाकुम्भ की यात्रा पूरी की और संगम स्नान किया। बताया जा रहा है कि रूपेश ने मात्र 300 रूपए लेकर 23 जनवरी को दौड़ लगाकर महाकुम्भ की यात्रा शुरू की थी। हर दिन करीब 10 घंटे की दौड़ लगाकर 8 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे। इसके बाद 8 फरवरी को दिन के 12 बजे संगम स्नान किया। इस यात्रा के दौरान रूपेश को कई परेशानी का सामना करना पड़ा तो घर वालों को भी कुछ सुनने को मिला। रूपेश की मानें तो जब उन्होंने यात्रा शुरू की तो उनके साथ सहरसा स...