नई दिल्ली, जून 22 -- मोजर बेयर घोटाला मामला नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार की अदालत ने मध्यो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी और बहन नीता पुरी को घोटालों से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में बरी करने का आदेश दिया है। दोनों पर 1100 करोड़ से अधिक रुपयों के घोटाले का आरोप है। अदालत ने दोनों के अलावा मोजर बेयर फर्म को भी बरी करने का आदेश दिया। वर्ष 2019 में मामले में सीबीआई ने मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड के खिलाफ और साल 2020 में मोजर बेयर सोलर लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई के मुताबिक मोजर बेयर और उसके निदेशकों पर विभिन्न बैंकों के साथ घोटाले का आरोप था। सीबीआई ने मोजर बेयर सोलर लिमिटेड पर 747 करोड़ रुपये और मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड पर 354 करोड़ रुपये के घोटाला ...