सहरसा, मई 15 -- सलखुआ, एक संवाददाता। बुधवार को टीआरई थ्री परीक्षा में उत्तीर्ण 110 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच बीईओ सविता कुमारी की मौजूदगी में प्रखंड के महंथ मिठ्ठू दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पदस्थापन सह योगदान पत्र का वितरण किया गया। बीईओ सविता कुमारी ने बतायी कि जिला से 127 पदस्थापन पत्र आवंटित हुआ था, जिसमें 1 टू 5 में 62, 6 टू 8 में 26, 9 टू 10 में 18 और 11 टू 12 में 19 कुल 125 पत्र ही प्राप्त हुए। बुधवार को प्राप्त 125 पदस्थापन पत्र में निर्धारित समय से 5 बजे संध्या तक 110 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच पदस्थापन सह योगदान पत्र का वितरण किया गया। इन शिक्षकों को विभाग के निर्देशानुसार 15 से 31 मई के बीच योगदान करने का निर्देश दिया गया है। वहीं बीईओ से पदस्थापन सह योगदान पत्र पाकर शिक्षक अभ्यर्थी खुश दिखें। उन्होंने कहा कि आज सरका...