फतेहपुर, नवम्बर 8 -- खखरेरू। धाता विकास खण्ड के कोट गांव में 110 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत की नीलामी हो गई। ठेकेदार ने जर्जर इमारत की तोड़फोड़ शुरू कर दी है। उच्च प्राथमिक विद्यालय कोट की इस भवन की नींव हंटर आयोग ने रखी थी। इस बिल्डिंग में सात कमरे थे, साथ ही बच्चों को रुकने के लिए हॉस्टल भी बनाया गया था। 1882 का हंटर आयोग एक भारतीय शिक्षा आयोग था, जिसे वायसराय लॉर्ड रिपन ने तीन फरवरी 1882 को सर विलियम हंटर की अध्यक्षता में नियुक्त किया। इसका मुख्य उदेश्य 1854 के वुड़ डिस्पैच के कार्यान्वयन की समिक्षा करना और भारत में शिक्षा की स्थिति का आंकलन करके सुधार के उपाय सुझाना था। आयोग ने प्राथमिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया और महिलाओं के साथ निम्न जातियों और मुसलमानों की शिक्षा में सुधार के लिए कई सिफारिशें की। आयोग को प्राथमिक उदेश...