फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- जागरूकता:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम की सड़कों पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन के निर्देशानुसार चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत शहर के तीन प्रमुख चौकों पर यातायात नियमों की पाठशालाएं आयोजित की गईं। इस दौरान करीब 110 से अधिक वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा रथ की सहायता से वाटिका चौक, हीरो होंडा चौक और रामपुरा चौक के पास ये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन तीनों स्थानों पर टैक्सी,ऑटो चालकों और पैदल यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई (चालान) के ब...