नई दिल्ली, अगस्त 1 -- कमजोर मार्केट में Patel Chem Specialities IPO की मजबूत लिस्टिंग हुई थी। कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई में 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 110 रुपये पर हुआ था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में और तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव 114 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। Patel Chem Specialities का शेयर 5 प्रतिशत लुढ़कने के बाद बीएसई में 104.50 रुपये पर आ गया। जब इस कंपनी का आईपीओ आया था तब उसका प्राइस बैंड 84 रुपये निर्धारित किया गया था। बता दें, इस एसएमई आईपीओ को 167 गुना सब्सक्राइब किया गया था। यह भी पढ़ें- स्विगी का शेयर 4% से अधिक लुढ़का, Q1 रिजल्ट से डगमगाया निवेशकों का भरोसा25 जुलाई को खुला था कंपनी का आईपीओ पटेल केमिकल आईपीओ 25 जुलाई को खुला था। निवेशक...