छपरा, फरवरी 21 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर के वार्डों में विकास के दिन जल्द बहुरेंगे। नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने वार्ड पार्षदों के आग्रह के बाद अखबारों में टेंडर प्रकाशन के लिए अंतिम मुहर लगा दी है। वार्ड संख्या 01 से 23 व 30 से 35 तक के निविदा प्रकाशन के लिए भेजा है । इसमें नगर के 25 वार्ड के लगभग एक सौ दस योजना को शामिल किया गया है । कनीय अभियंता अभय कुमार ने बताया गया कि उनको आवंटित पच्चीस वार्डों में औसतन तीस-तीस लाख में लगभग एक सौ दस योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा। जिसकी कुल प्राक्कलित राशि लगभग सात करोड़ पचास लाख के क़रीब है । शेष बीस वार्डों के निविदा का प्रकाशन अगले सप्ताह में किया जाएगा जिसमें लगभग एक सौ योजनाओं का चयन किया गया है ।साथ ही बीस वार्डों के प्राकल्लित राशि लगभग सात करोड़ रुपए बताई गई है । इसके अलावा पुनः सभी वा...