पूर्णिया, मई 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत पूर्णिया जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इवीएम और वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य तेजी से जारी है। इस कार्य के अंतर्गत सोमवार को कुल 110 सेट मशीनों (बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट) पर मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न की गई। शेष मशीनों पर मॉक पोल मंगलवार को किया जाएगा। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के अंतर्गत पूर्णिया जिले में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की एफएलसी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। प्रशासन की निगरानी में पारदर्शी ढंग से मॉक पोल संपन्न कर राजनीतिक दलों को भरोसे में लेने का प्रयास किया जा रहा है। इससे चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और विश्वसनीयता को बल मिलेगा। ...