प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अगले वित्तीय वर्ष में जिले में अंग्रेजी शराब और बीयर के शौकीन एक ही दुकान से खरीद सकेंगे। जिले में ठेकों की संख्या कम हो जाएगी लेकिन विभाग के आंकड़े में दुकानों की संख्या बढ़ जाएगी। वर्तमान में जिले भर में अंग्रेजी शराब की 91 और बीयर की 72 दुकानें अलग-अलग संचालित हैं। यह संख्या 163 है लेकिन अगले वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब और बीयर की संयुक्त दुकान होने की दशा में इनकी संख्या कम हो गई है। अगले वित्तीय वर्ष के लिए 110 संयुक्त दुकान के लिए आवेदन किया जा रहा है। हालांकि अब विभाग के आंकड़े में अंग्रेजी शराब और बीयर की 110-110 दुकानें होंगी। इससे शराब के शौकीनों को भी आसानी होगी। सिर्फ आवेदन से 50 करोड़ के राजस्व का अनुमान शराब की दुकान की ई-लाटरी के लिए इस बार धरोहर राशि का ड्राफ्ट नहीं लि...