रांची, मई 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची पुलिस ने शुक्रवार को नशीले पद्धार्थ का धंधा करने वाले संगठित अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों और दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार सूरज कुमार और युवती सेजल खान के पास से पुलिस ने 110 ग्राम ब्राउन शुगर के 4.50 लाख रुपये नगद, दो मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है। गिरोह के सदस्य सूरज कुमार बिहार के रोहतास जिला के करहगर थाना क्षेत्र के बड़की खरारी का रहने वाला है। वहीं, सेजल खान कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची नूर नगर की निवासी है। दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध भी है। दूसरी ओर, रातू रोड स्थित बिड़ला मैदान से पुलिस ने विशाल मित्तल उर्फ हेमंत मित्तल व आरिफ इकबार को 13 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया। विशाल मित्तल रातू रोड में सेंट्रल बैंक लेन व आरिफ हिंदपीढ़...