सिद्धार्थ, अप्रैल 18 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरैनिया स्थित पंचायत भवन पर शुकवार को क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने 110 किसानों में फसल क्षतिपूर्ति का चेक वितरित किया। गत दिनों आग लगने से बरैनिया व नकाही गांव के 110 किसानों का गेहूं का फसल जल कर राख हो गया था। चेक मिलने पर किसानों ने राहत की सांस ली। विधायक ने कहा कि आपदा से किसानों पर दोहरी मार पड़ती है। इसमें किसानों का पैदावार तो जाता ही है इसके अलावा पूंजी भी चली जाती है। प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। किसानों के नुकसान का जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जा रहा है। किसानों से कहा कि चेक के लिए तहसील में बुलाकर परेशान नहीं किया गया है। गांव में ही चेक मिल रहा है। यही सरकार की मंशा है। इस दौरान एसडीएम राहुल सिंह, तहसीलदार अजय कुमार, मंडी समिति सचिव रामजी यादव ...