हापुड़, अक्टूबर 12 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने दीपावली के मद्देनजर रविवार को भी छापेमारी कार्यवाही की। टीम ने दिल्ली रोड स्थित अर्जन नगर में रसगुल्ला निर्माण कारखाने पर रसगुल्लों की खराब गुणवत्ता पर करीब 110 किलो रसगुल्लों को नष्ट कराया। वहीं टीम ने पिलखुवा में भी कार्यवाही करते हुए दस किलो फ्रीजर में रखे पनीर को नष्ट कराया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहरीश सादात, आरपी गुप्ता ने दिल्ली रोड स्थित रसगुल्ला कारखाने पर छापेमारी की। इस दौरान रसगुल्लों पर मक्खी भिनक रही थी, इसपर टीम ने एफएसडब्लू(फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स) से रसगुल्लों की जांच की तो रसगुल्लों की गुणवत्ता बेहद खराब थी जो स...