हरिद्वार, अप्रैल 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 110 किलो प्रतिबंधित मांस और एक वाहन बरामद किया। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में एएसआई गंभीर तोमर पुलिस टीम के साथ रविवार देररात जटवाड़ा पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि सराय रोड उज्जवल आईटीआई के पास एक खाली प्लॉट में एक वाहन प्रतिबंधित मांस लेकर पहुंचा है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो आरोपी भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...