गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को नवरात्र में फलाहार सहित अन्य खाद्य पदार्थां की जांच की। दो दुकानों से छह नमूने लिए गए, जिसमें एक दुकान से 110 कुंतल तेजपत्ता एवं 50 किलो कस्तूरी मेथी को अधिक खराब होने के कारण नष्ट कराया दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अंशुल इंटरप्राइजेज, तारामंडल से चार खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। टीम ने सिंघाड़ा आटा, कुट्टू आटा, रामदाना एवं मिश्री का नमूना भरा, जो फलाहार में बेचा जाता है। जांच के दौरान बोरियों में भरा हुआ तेज पत्ता सड़ रहा था, जबकि कस्तूरी मेथी भी खराब पाई गई, जिसकी कीमत करीब 28000 रूपये होगी। दोनों मसालों को नष्ट करा दिया गया। तारामंडल के 'सिलबट्टा से दो खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए गए। वहां से कुट्टू आटा एवं सिंघाड़ा आटा का नमूना लिया गया...