काशीपुर, जनवरी 12 -- काशीपुर। उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भारी-भरकम वजन उठाकर खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में 110 किग्रा भारवर्ग में विवेक कुमार पहले और विवेक पांडे दूसरे स्थान पर रहे। स्टेडियम में आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन 60 किग्रा सीनियर पुरुष वर्ग में अंशुल प्रथम और हर्ष द्वितीय स्थान पर रहे। 71 किग्रा वर्ग में गुरबख्श सिंह और हिमांशु, 65 किग्रा वर्ग में कन्हैया सैनी और शुभम, 79 किग्रा वर्ग में पवन और नवीन, 88 किग्रा वर्ग में शाने आलम और मोहित क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग यूथ में 53 किग्रा भारवर्ग में मोनिका पाल और खुशबू, 58 किग्रा वर्ग में कोमल और निहारिका क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे। 63 किग्रा यूथ महिला मे...