लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- गौरीफंटा/पलिया, संवाददाता। भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस ने दो नेपाली नागरिकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद उन पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बनकटी बीओपी के इंस्पेक्टर विनोद खोजा ने गौरीफंटा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह के साथ नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने 11.97 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ उपेंद्र बहादुर शाह और जनक बहादुर रोकाया निवासी बुद्धिगंगा नगरपालिका, जिला बाजुरा, नेपाल को पकड़ लिया। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...