सीतामढ़ी, सितम्बर 6 -- सोनबरसा। एसएसबी 51वीं बटालियन रमनगरा बीओपी के जवानों ने भारी मात्रा में एक पिकअप से चाइनिज़ लहसून के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर वार्ड 16 निवासी युधिष्ठिर सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह के रुप में की गई है। कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक निशिकांत सिन्हा के नेत्तृत्व में जवानों ने पीलर संख्या 326/32 भारत-नेपाल सीमा स्थित हनुमान चौक के समीप पिकअप को रोककर तलाशी ली। इसमें उजला रंग के प्लास्टिक के 107 बैग में 32 क्विंटल 10 किलो ग्राम चाइनिज़ लहसून पाया गया। इसकी कीमत 11 लाख 71 रुपए आंकी गई हैं । चाइनिज़ लहसुन पिंकअप सहित तस्कर को सीतामढ़ी कस्टम के हवाले किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...