मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को तमसा नदी के बच्चन घाट के विकास और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। 11.68 करोड़ की लागत से प्रस्तावित महत्वाकांक्षी परियोजना से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ ही धार्मिक और सांस्कृति महत्व भी बढ़ जाएगा। शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप तेजी के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि इस घाट को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर इसे प्रदेश के प्रमुख सांस्कृतिक धरोहर में शामिल किया जाए। बताया कि इस परियोजना के तहत घाट के सौंदर्यीकरण के साथ रिवर फ्रंट, चौड़ीकरण, सीढ़ियों का निर्माण, प्रकाश...