नोएडा। हिन्दुस्तान, जून 4 -- नोएडा सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन और बोड़ाकी रूट की मेट्रो लाइन का टोपोग्राफी और जीपीएस सर्वे इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। सेक्टर-142 मेट्रो को जुलाई में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने अब इन दोनों लाइन की जियो टैगिंग और ड्रोन सर्वे कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इस समय एक्वा लाइन पर सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चल रही है। आने वाले समय में एक्वा लाइन का विस्तार होना है। इस मेट्रो लाइन के एक हिस्से को सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक ले जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बॉटेनिकल गार्डन तक भी मेट्रो लाइन का विस्तार होगा। सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो के बीच चल रही मेट्रो लाइन का सेक्टर-142 में स्टेशन है। इन दोनों रूट की डि...