जमशेदपुर, मई 25 -- मुसाबनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती जल्द होगी। जिला परिषद ने इसका टेंडर निकाल दिया है। 11 लाख 56 हजार 532 रुपए इसकी न्यूनतम बोली होगी। टेंडर की शर्तों के अनुसार 29 और 30 मई को इसका निविदा प्रपत्र खरीदा जा सकेगा। 3 जून को अपराह्न एक बजे तक टेंडर डाला जा सकता है। उसी दिन दोपहर साढ़े तीन बजे इसका टेंडर जिला परिषद कार्यालय में खोला जाएगा। न्यूनतम राशि से बोली शुरू होगी और उच्चतम बोली लगाने वालों को टेंडर दिया जाएगा। इसकी अवधि एक साल होगी। शर्तों के अनुसार टेंडर फाइनल होने के बाद और एग्रीमेंट के समय कुल नीलामी राशि का आधा अर्थात 50% राशि जमा करनी होगी। तीन महीने बाद 25 फीसदी और छह माह की समाप्ति के बाद शेष 25 प्रतिशत राशि जमा करनी पड़ेगी। अगर नियमानुसार भुगतान नहीं किया गया, तो एग्रीमेंट को रद्द किया जा सकता है। आवेदन के लिए मुसा...