हापुड़, जनवरी 19 -- ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौटने के लिए तैयार नहीं है। कोहरे और ठंड के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमे हो गई है। सोमवार को बापूधाम से आनंद विहार जाने वाली चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 11.43 घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंची। इस कारण ठंड में यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठकर परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को जैसलमेर से रामनगर जाने वाली कार्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस 1.3 घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 9.32 घंटे, लखनऊ से मेरठ जाने वाली मेरठ नगर राज्य रानी एक्सप्रेस 17 मिनट, नई दिल्ली से बरेली जाने वाली बरेली इंटर सिटी एक्सप्रेस 53 मिनट, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 45 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली इंटरसिटी एक्स...