बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- 11 हजार 695 हेक्टेयर में हुआ नुकसान, 18 हजार 344 हेक्टेयर का मांगा मुआवजा फसल क्षति मुआवजा अनुदान में फर्जी आवेदनों की भरमार से विभाग बेदम बिंद और हरनौत के 14,468 किसानों ने बाढ़ से हुए फसल नुकसान का मांगा मुआवजा फोटो धान : बिंद में फसल क्षति के आवेदनों के सत्यापन करने के दौरान पदाधिकारी व कर्मियों की टीम। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। अगस्त में बाढ़ और बारिश से हरनौत की 16 तो बिंद की पांच पंचायतों को मिलाकर करीब 11 हजार 695 हेक्टेयर में धान की फसलों को नुकसान हुआ था। फसल क्षति का मुआवजा देने के लिए दोनों प्रखंडों के प्रभावित किसानों से पांच सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे। अचरज यह कि जितना नुकसान हुआ है, उससे करीब 6,649 हेक्टेयर (18 हजार 344 हेक्टेयर) अधिक रकवा के लिए किसानों ने मुआवजा मांगा है। फर्जी आवेदनों...