मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद थाने में 52 कांड में जब्त 11 हजार 400 लीटर चुलाई व विदेशी शराब पर मंगलवार को बुलडोजर चलाया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शराब का विनष्टीकरण किया गया। जब्त शराब को नष्ट करने के लिए उत्पाद थाना परिसर में ही लंबा गड्ढा खोदा गया। उसमें शराब की बोतल को बिछाकर उसपर बुलडोजर चलाया गया। विनष्टीकरण की कार्रवाई के दौरान एएसपी टाउन वन सुरेश कुमार व उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह मजिस्ट्रेट के साथ मौजूद थे। जानकारी हो कि विधानसभा चुनाव को लेकर शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग व जिला पुलिस की टीम लगातार अभियान चला रही है। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा शराब जब्ती व पूर्व से जब्त शराब का विनष्टिकरण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...