कटिहार, अगस्त 4 -- बलरामपुर। बलरामपुर थाना अंतर्गत तेलता मोड़ के समीप भवन निर्माण के दौरान रविवार की दोपहर 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली तार के सम्पर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मृतक मो. इस्तेख़ार (40) अंझरेल थाना बलरामपुर का निवासी था। जो बलरामपुर में जमीन खरीदकर उसमें भवन का निर्माण कार्य करा रहा था। जिसके घर के ऊपर से 11 हजार बिजली का तार गुजरा है। कार्य के दौरान मजदूर द्वारा लम्बा सरिया छत पर चढ़ाने के क्रम में पास खड़े मृतक को लगा कि सरिया अब बिजली तार से सटने ही वाला है उसने फुर्ती से मजदूर को पैर से धकेल दिया। मजदूर तो बच गया लेकिन सरिया बिजली तार से सट गया और वह उसके सम्पर्क में आ गया। देखते ही देखते उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने उसे उठाकर तेलता अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्...