दुमका, दिसम्बर 26 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैया पंचायत भवन में संचालित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे असुरक्षित है। उक्त विद्यालय करीब छह वर्षों से पंचायत भवन के उपरी छत पर संचालित है। जबकि पंचायत भवन के रेलिंग से ठीक सटे 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार गुजरा है। अगर कोई बच्चा खेल खेल में हाथ से या लोहे के रंग से तार को छुता है तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी बच्चों के सुरक्षा को लेकर काफी परेशान रहते हैं। स्थानीय ग्रामीण पिताम्बर मंडल बताते हैं कि पंचायत भवन में विद्यालय संचालित होने से पंचायत का कार्य में बाधा होता है। बच्चे शोरगुल मचाते है। पंचायत भवन में आने वाले लोगों को परेशानी होती है। बच्चों की पढ़ाई भी ढंग से नहीं हो पाती है। वहीं भवन से सटे 11 हजार वोल्ट हाइटेंशन का तार गुजरा है जिससे बच्...