किशनगंज, अगस्त 19 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। पथरिया पंचायत में 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आने से सोमवार को एक पशुपालक की मौत हो गयी। प्रखंड के पथरिया पंचायत अंतर्गत जंगला भिट्ठा गांव वार्ड नंबर 11के निवासी प्रदीप कुमार सिंह (उम्र 40 वर्ष) सोमवार की सुबह अपने घर से करीब 500 मीटर दूर मवेशी के लिए चारा काटने गए थे कि अचानक 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूटकर गिर गया। पशुपालक प्रदीप कुमार उसकी चपेट में आ गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता, उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को फोन कर सप्लाई बंद करवाई। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदीप कुमार का शव उनके घर पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ के साथ उपर थानाध्यक्ष संजय सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव...