देवघर, जून 3 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र के दुनवाडीह गांव में 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गया। इसको लेकर भैंस मालिक दुनुवाडीह निवासी सुरेश यादव व लखन महतो ने कहा कि रोज की तरह उनकी भैंसे मैदान में चर रही थी उसी दौरान अचानक से 11 हजार वोल्ट बिजली का तार टूटकर गिर गया। उसकी चपेट में आने से दोनों भैसों की तत्काल मौत हो गई। इस बाबत पीड़ित ने कहा कि उनके क्षेत्र में बिजली का तार काफी जर्जर है आए दिन तार टूटकर गिरते रहती है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मौके पर मौजूद राजेश पंडित, गौतम यादव, चौधरी महतो, जयप्रकाश पंडित, कमलेश्वर पंडित, बलिष्ठ बाउरी आदि ग्रामीणों ने विभाग से जर्जर तार मरम्मत करने की मांग की। वहीं पीड़ितों ने कहा कि मवेशी पालन कर किसी तरह अपना जीविकोपार्जन करते हैं मवेशी मर जाने से उ...